वह हमेशा अपने साथ एक पेचकस रखता था. पेचकस के सहारे किचन की खिड़की खोलता और खिड़की के रास्ते घर में घुसकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देता. आज वह एक और घटना को अंजाम देकर फरार होने ही वाला था कि बिहार के उस इनामी राबिनहुड को कोच्चि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के 15 घंटे के अंदर धर दबोचा.
मलयालम फिल्न निर्देशक के घर डाला डाका
आरोपी पर चोरी के 19 हाई प्रोफाइल केस दर्ज
मोहम्मद अख्तर का बेटा इरफान बिहार के सीतामढी का रहने वाला है. पूछताछ में आरोप मोहम्मद इरफान ने कई चौंकाने वाला खुलासे किए. इरफान के खिलाफ 6 राज्यों में चोरी के 19 हाई प्रोफाइल केस दर्ज हैं.
लोगों में बांट देता था लूट की संपत्ति
मोहम्मद इरफान लोगों के घर से लूटी गई संपत्ति को जनता में बांट देता था जिस वजह से वह बिहार में रॉबिनहुड के नाम से प्रसिद्ध हो गया. पुलिस ने बताया कि एक बार उसने गूगल पर कोच्चि के पॉश इलाकों की जानकारी निकाली और फिर पनमपिल्ली नगर जा पहुंचा. यहां पहले उसने निर्देशक जोशी के बेटे अभिलाष जोशी के किचन की खिड़की खोली और उसके बाद तीन और घरों का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. इरफान ने अभिलाश के घर में रखी तिजोरी से सोने के आभूषण चोरी कर लिए.
सीतामढी जिला पंचायत परिसद सदस्य है आरोपी की पत्नी
पुलिस ने बताया कि आरोपी इरफान की पत्नी सीतामढी जिला पंचायत परिसद सदस्य है, वह पत्नी के पद का भी दुरुपयोग करता था. चोरी की वारदातों के दौरान वह जिस कार का वह इस्तेमाल करता था उस पर जिला पंचायत सदस्य लिखा हुआ था जिसके कारण वह कई मौकों पर पुलिस की जांच से बच जाया करता था.
कोच्चि शहर पुलिस आयुक्त श्यामसुंदर ने कहा कि घटना को अंजाम देने के 15 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ना कोच्चि पुलिस के लिए गर्व की बात है. आरोपी ने अभिलाष के घर से 1.20 करोड़ के सोने के आभूषण और कीमती सामान की चोरी की थी. इससे पहले भी वह चोरी की कई वरदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.