देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया जाता है. Dynamic Fuel Pricing सिस्टम के तहत इस की कीमत तय की जाती है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश में कल, 11-09-2024 को भी पेट्रोल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं डीजल औसत कीमत 88.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हरियाणा में पेट्रोल औसत कीमत 95.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरियाणा में कल, 11-09-2024 को भी पेट्रोल की कीमत इतनी ही थी. हरियाणा में डीजल औसत कीमत 88.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बिहार में डीजल औसत कीमत 93.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार में कल, 11-09-2024 को भी डीजल की कीमत इतनी ही थी. यानी कल से लेकर अब तक बिहार में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिहार में पेट्रोल औसत कीमत 106.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हालांकि मेट्रो शहर चेन्नई में डीजल की कीमत 92.34 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में 91.76 रूपये प्रति लीटर, मुंबई में 89.97 रूपये प्रति लीटर और दिल्ली में 87.62 रूपये प्रति लीटर डीजल का दाम है. यानी की इन शहरों में डीजल की कीमत में आग लगी है.
बता दें कि भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान डीज़ल लियम और भारत डीज़ल लियम ही डीजल के दाम को निर्धारित करती हैं. वहीं डीजल के दामों पर राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT (Value-Added Tax) हर राज्य का अलग होता है. इसलिए भारत के हर राज्य में डीजल के दाम एक समान नहीं होता है.