मौसम विभाग ने जारी किया दिल्ली में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Weather Update: रविवार के दिन भारत की राजधानी दिल्ली में सभी लोग तपती गर्मी से बेहद परेशान थे. 1 सितंबर को पूरे दिन कड़क धूप छाई हुई थी जिससे लोग बाहर जाने से कतरा रहे थे. अब मौसम विभाग ने आज यानी 2 सितंबर को दिल्ली में बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
Delhi Weather Update: भारत की राजधानी दिल्ली शहर में सभी लोग गर्मी से बेहाल हैं. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आज यानी 2 सितंबर को हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम को देखते हुए IMD ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दिन अधिकतम तापमान (maximum temperature) 34 और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
रविवार, 1 सितंबर की बात करें तो पूरे दिन कड़कड़ाती धूप छाई हुई थी. लोगों चिलचिलाती गर्मी से परेशान नजर आए थे. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस इलाके में थी सबसे ज्यादा तापमान
न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. नमी का लेवल (moisturizer) 94 से 60 फीसदी देखने को मिला. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि लोधी रोड इलाके में सबसे ज्यादा गर्मी थी. इस इलाके में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा पालम में 35 डिग्री सेल्सियस, नगर व रिज में 35.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया.
एयर क्वालिटी इंडेक्स
रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 99 रहा जो संतोषजनक श्रेणी (satisfactory category) में है. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया था. कुल मिला के दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक श्रेणी में बनी रही. CPCB के मुताबिक, NCR में फरीदाबाद की हवा बहुत साफ थी. फरीदाबाद में एक्यूआई 95 दर्ज किया गया था. गुरुग्राम में 97, ग्रेटर नोएडा में 173 और गाजियाबाद में AQI 106 देखने को मिला.