menu-icon
India Daily

उत्तर प्रदेश में होगी झमाझम बारिश, IMD ने दी आम जनता है राहत, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Uttar Pradesh Weather: सितंबर का महीना शुरू होते ही आम जनता को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. उत्तर प्रदेश राज्य में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर बारिश होने आशंका बढ़ जाएंगी. बुंदेलखंड, प्रयागराज रीजन में रविवार को बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uttar Pradesh Weather
Courtesy: Pinterest

Weather Update: कल यानी शनिवार 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश में कड़क धूप छाई हुई थी. हर कोई तपती गर्मी से परेशान होता दिखा. ऐसे में उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ ही दिनों में राज्य में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. इससे आम जनता को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 2 सितंबर से बारिश होने आशंका बढ़ जाएंगी. बुंदेलखंड, प्रयागराज रीजन में रविवार को बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के शुरुआत में बारिश हो सकती है. इस दिन पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बादल गरजने के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, भारी बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. सोमवार की बात करें तो इस दिन बारिश की आशंका और बढ़ जाएगी. पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में  कुछ स्थान पर 2 सितंबर को बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने क्या कहा?

3 सितंबर को भी मौसम कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर सितंबर महीने में ज्यादा बारिश हो सकती है. इसमें लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाके भी शामिल हैं. वहीं,  पूर्वोत्तर भाग में हल्की बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्वी और मध्यवर्ती हिस्सों में ज्यादा तापमान रहने के आसार हैं. प्रदेश के ज्यादातर भाग में न्यूनतम तापमान से ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य या फिर सामान्य  से कम रहने की आशंका जताई जा रही है.