menu-icon
India Daily

जानें अयोध्या में PM मोदी का मिनट- टू -मिनट कार्यक्रम, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे की देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. 

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • PM मोदी का अयोध्या दौरा
  • रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का सुबह 11:15 उद्घाटन करेंगे और छह वंदे भारत व दो अमृत भारत समेत आठ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर करीब 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे. 

राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास

दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा."

जानें क्या है खास? 

अयोध्या अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्री राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्ति चित्रों से सजाया गया है.

कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम

अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं में अयोध्या और उसके आसपास किए गए विकास कार्यों पर करीब 11,100 करोड़ तो वहीं राज्य में किए गए अन्य परियोजनाओं पर करीब 4600 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.