ED का चला बड़ा चाबुक! जानें पिछले 4 सालों में अपराधियों और भगोड़ों की कितने करोड़ की संपत्ति जब्त?

ईडी ने पिछले 4 सालों में अपराध से प्राप्त कुल 69,045.89 करोड़ रुपये जब्त किए है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: ईडी ने पिछले 4 सालों में अपराध से प्राप्त कुल 69,045.89 करोड़ रुपये जब्त किए है. केंद्र सरकार की ओर से उच्च सदन राज्यसभा में यह जानकारी साझा किया की गयी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत 69,045.89 करोड़ रुपये की अपराध आय जब्त की है. 

पिछले चार सालों में 69,045.89 करोड़ रुपये जब्त

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक संसद सदस्य के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी साझा की है. केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में बताया कि पिछले चार सालों 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2023 के दौरान आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों से संपत्ति की कुल वसूली 69,045.89 करोड़ की हुई है. ईडी की ओर से ऐसे तमाम मामलों में इस चार सालों के दरम्यान 69,045.89 करोड़ रुपये की राशि कुर्क की गई है. 

जानें 2014 से 2023 तक ED ने कितने करोड़ की संपत्ति की जब्त

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने 1 जनवरी 2014 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच 1,16,792 करोड़ रुपये की राशि जब्त की और पीएमएलए के तहत 16,637.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत 16,740.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है और इसके तहत 15,038.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. प्रवर्तन निदेशालय 1 जनवरी, 2019 से अब तक चार व्यक्तियों को भारत में प्रत्यर्पित करने में कामयाब रहा है और अदालतों द्वारा तीन और व्यक्तियों के संबंध में प्रत्यर्पण आदेश पारित किए गए हैं.