menu-icon
India Daily

क्राउडफंडिंग अभियान के जरिये कांग्रेस का कितना भरा खजाना? डोनेशन में ये राज्य सबसे आगे

क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' में कांग्रेस पार्टी ने अब तक कुल 10.15 करोड़ रुपये की दान राशि इकट्ठा की है. कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से  इकट्ठा की गई अधिकतम दान राशि तेलंगाना से थी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Congress

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस पार्टी को अब तक कुल 10.15 करोड़ रुपये का मिला दान
  • तेलंगाना राज्य से इकट्ठा की गई अधिकतम दान राशि

नई दिल्ली: क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' में कांग्रेस पार्टी ने अब तक कुल 10.15 करोड़ रुपये की दान राशि इकट्ठा की है. कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से  इकट्ठा की गई अधिकतम दान राशि तेलंगाना से थी, जो 1.72 करोड़ थी, उसके बाद हरियाणा से थी जो 1.21 करोड़ थी. शीर्ष पांच राज्य जहां से 'डोनेट फॉर देश' अभियान के तहत अधिकतम चंदा प्राप्त किया गया है. वे राज्य तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश है. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को सलाम! 

अजय माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "हरियाणा के बहादुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को सलाम! महाराष्ट्र को पीछे कर, दूसरे पायदान पर। कुल 1.21 करोड़ की दान राशि, अकेले हरियाणा से!हम अब 10.15 करोड़ की दान राशि पार कर चुके हैं."

मल्लिकार्जुन खरगे ने अभियान को किया था लॉन्च 

कांग्रेस पार्टी के ऑनलाइन चंदा इकट्ठा करने के ‘डोनेट फॉर देश’ नाम के अभियान को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लॉन्च किया था. चंदा अभियान की शुरुवात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के खाते में 1,38,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. 1.38 लाख रुपये दान करने वाले नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सीपी जोशी, निरंजन पटनायक, सुशील कुमार शिंदे, टीएस सिंह देव, जयराम रमेश और पवन खेड़ा का नाम शामिल हैं.