Jammu & Kashmir election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा. दूसरे चरण में आतंकी गतिविधियों वाले दो जिले राजौरी और पुंछ पर सभी की निगाहे टिकी रहेंगी. पिछले तीन सालों में इन जिलों में आतंकी गठनाएं अधिक हुई हैं.
दूसरे चरण में मध्य कश्मीर के तीन जिले श्रीनगर, गंदेरबल और बडगाम शामिल होंगे, जिसमें जम्मू के पीर पंजाल क्षेत्र के 79 सहित 26 विधानसभा क्षेत्रों में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. कल होने वाले दूसरे चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, बीजेपी के रविंद्र रैना समेत कई दिग्गज चेहरों की राजनीतिक साख दांव पर लगी है.
जिन जिलों में मतदान होना है वहां सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. खासकर पहाड़ी जिलों में आने वाले 11 विधानसभा क्षेत्रों में, जो पिछले कुछ वर्षों में आतंकी हमलों के लिए सबसे अधिक संवेदनशील रहे . इन इलाकों में 2021 से अब तक एक दर्जन से अधिक आतंकी घटनाएं घट चुकी हैं. सबसे हालिया और क्रूर आतंकी हमला रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान गई थी. एलओसी से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता कर दिया गया है.
दूसरे चरण में पांच सीटों पर सभी जिन 5 सीटों पर सभी की निगाहें होने वाली हैं उनमें हैं गांदरबल, पुंछ हवेली, नौशेरा, बडगाम और जादीबल शामिल है. इन सीटों पर बडे़ राजनीतिक चेहरे अपने किस्मत आजमा रहे हैं.
गांदरबल सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने पीडीपी के बशीर अहमद मीर चुनावी मैदान में हैं. पुंछ हवेली से नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजाज अहमद चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने पीडीपी के शमीम मीरप से है.
नौशेरा सीट से बीजेपी के रविंदर रैन चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनके सामने पीडीपी के हक नवाज हैं. वहीं, बडगाम सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं. उमर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.
जादीबल सीट से पीडीपी के शेख गौहल अली और नेशनल कॉन्फ्रेंस के तनवीर सादिक के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.