डिजिटल युग में हर काम आप यूट्यूब से सीख सकते हैं. छोटे-छोटे गांवों के लोग एक मोबाइल और इंटरनेट के दम पर कॉन्टेंट क्रिएटर बन रहे हैं. गरीब बच्चे जमकर पढ़ाई कर पा रहे हैं और आम किसान खेती-बाड़ी के तरीके भी सीख रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसी इंटरनेट का इस्तेमाल करके अश्लीलता फैला रहे हैं और अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से ऐसी ही एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. 'कुंवारी बेगम' नाम से यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाली इस लड़की पर जो आरोप हैं, वे बेहद गंभीर और सनसनीखेज हैं. इस लड़की के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि यह छोटे-छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के तरीके सिखाती है.
आंखों पर काला चश्मा, बैकग्राउंड में कुंवारी बेगम का लोगों और डिम लाइट वाला कमरा. यही कुंवारी बेगम का यूट्यूब सेटअप था. इस तरह से वह वीडियो बनाती थी और वीडियो में दुधमुंहे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने के बारे में लोगों को उकसाती थी. पुलिस ने इस लड़की को पॉक्सो ऐक्ट, आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
कुंवारी बेगम का असली नाम शिखा मैत्रेय है. 23 साल की शिखा गाजियाबाद की रहने वाली है. उसने दिल्ली के NIFT से पढ़ाई की है. वह कुछ समय तक बेंगलुरु में नौकरी भी कर चुकी है. पिछले कुछ समय से वह यूट्यूब पर इसी तरह के वीडियो बना रही है. बीते कुछ दिनों में उसके वीडियो ट्विटर पर वायरल हुए और सवाल उठाए गए कि आखिर यूट्यूब की पॉलिसी ऐसे वीडियो को क्यों नहीं रोक पा रही है.
अश्लीलता फैलाकर ढेर सारे फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर बटोरने की कोशिश ने शिखा को अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़की ने चंद दिनों में लगभग 115 वीडियो अपलोड किए थे. इन वीडियो में उसने छोटे बच्चों, नवजात बच्चों, लड़कियों और महिलाओं से यौन शोषण के तरीके सिखाती थी.
थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने तथा बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार।
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) June 13, 2024
बाइट- श्री रितेश त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम (कार्यवाहक)@Uppolice pic.twitter.com/xcJftn5jx1
सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भारद्वाज ने इस कुंवारी बेगम के खिलाफ गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने शिखा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ IT ऐक्ट, पॉक्सो और आईपीसी की जो धाराएं लगाई गई हैं उनके तहत उसे 7 साल तक की जेल हो सकती है.
शिखा को गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जब पुलिस उसे थाने लेकर आई तो उसके होश ठिकाने आ गए. उसने पुलिस के सामने हाथ जोड़ लिए और बोली, 'मुझसे गलती हो गई. इस बार माफ कर दो, दोबारा ऐसा नहीं करूंगी.' पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि पहले उसने अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन कामयाबी न मिलते देख उसनी अश्लीलता फैलाना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे उसके वीडियो वायरल होने लगे. हालांकि, जैसे ही उसे पुलिस केस का पता चला उसने सारे वीडियो डिलीट कर दिए. इसके बाद उसने सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिए. हालांकि, तब तक पुलिस ने उसका पता लगा लिया था.शिखा की मां इंजीनियर और पिता टीचर हैं.