नौतपा के 9 दिन में ही पड़ती है सबसे ज्यादा गर्मी? वैज्ञानिकों से जानिए सच है या अफवाह
Nautapa 2024: गर्मी के दिनों में अक्सर नौतपा का जिक्र होता है. कहा जाता है कि 9 दिनों में भयंकर गर्मी पड़ती है. लेकिन ये कितना सच है. आइए, जानते हैं कि आखिर साइंस नौतपा के बारे में क्या कहता है?
Nautapa 2024: गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा रहा है. कई जगहों पर लू की चेतावनी भी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि गर्मी अभी और सताएगी, क्योंकि नौतपा के दिन अभी बाकी हैं. दावा किया जाता है कि नौतपा के 9 दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है. इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा. इन 9 दिनों में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी. आइए, जानते हैं कि साइंस इस बारे में क्या कहता है?
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, नौतपा को लेकर जो कुछ भी कहा जाता है, वो बिलकुल सच नहीं है. नौतपा को लेकर जो दावे किए जाते हैं, उससे साइंस बिलकुल भी सहमत नहीं है. ऐसी कोई स्टडी, थ्योरी सामने नहीं आई है, जिससे ये साबित हो सके कि पूरे साल के 9 दिन सबसे ज्यादा गर्म होते हैं.
ज्योतिशास्त्र के उलट मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने 25 से 2 जून के बीच बारिश की संभावना जताई. उन्होंने दावा किया कि बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट भी होगी. उन्होंने कहा कि 21 जून को सूर्य धरती के सबसे नजदीक होता है, इसलिए इस दिन सबसे ज्यादा गर्मी होती है. साइंस के मुताबिक, ये प्रूव नहीं है कि इन 9 दिनों में सूर्य, धरती के सबसे नजदीक होता है.
मौसम को लेकर साइंटिस्ट अभिषेक आनंद ने ये दावा भी किया
मेट्रोलॉजिस्ट अभिषेक आनंद ने मौसम को लेकर ये दावा भी किया कि ये पल-पल बदलने वाली चीज है. अगर साल भर में एक या इससे कुछ अधिक दिन गर्म हो जाता है, तो इसे मात्र एक संयोग माना जाना चाहिए. मौसम को लेकर 100 सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.
नौतपा को लेकर क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
ज्योतिशास्त्र के मुताबिक, सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद से अगले 9 दिन सबसे अधिक गर्मी होगी. इस पूरे 9 दिन पड़ने वाली गर्मी को नौतपा कहा जाता है. आध्यात्म के मुताबिक, सूर्य की किरणे इन 9 दिनों में सीधे धरती पर पड़ती है, इसलिए गर्मी ज्यादा होती है.
आध्यात्म में नौतपा के दिनों में दान का भी महत्व बताया गया है. साथ ही कुछ चीजों की खाने से मनाही भी की गई है. उदाहरण के लिए, आध्यात्म के मुताबिक, नौतपा के 9 दिनों में खरबूजा, तरबूज, आम आदि फलों और पंखा, सुराही, छाता, कपड़ों आदि का दान करना चाहिए. इसके अलावा, इन दिनों में मुफ्त पानी पीने का स्टॉल भी लगवाना चाहिए. तली-भूनी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. इन दिनों में सत्तू का सेवन करना फायदेमंद होता है.