उत्तराखंड के भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर बुधवार (26 मार्च) की दोपहर को वीरभट्टी के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (KMOU) की एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हालांकि, इस हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें आसपास के अन्य वाहनों से हल्द्वानी भेजा गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर आ रही बस वीरभट्टी के पास ढलान पर थी, तभी अचानक उसके ब्रेक काम करना बंद हो गए. इस स्थिति में बस के चालक शंकरनाथ ने बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ लिया, ताकि वह गहरी खाई में गिरने से बच सके. इसके बावजूद बस सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार लगभग 30 यात्रियों में से कुछ को हल्की चोटें आईं.
पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर आ रही बस ज्योलीकोट मार्ग पर वीरभट्टी के पास बीच सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में फंसे यात्रियों को आसपास से गुजर रहे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। pic.twitter.com/vbpXex5gUT
— bhUpi Panwar (@askbhupi) March 26, 2025
ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 29 यात्री बस में थे सवार
वहीं, हादसे के दौरान बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 29 यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों और आसपास से गुजर रहे वाहनों ने फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद ज्योलीकोट पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा.
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचायी कईयों की जानें
इस बीच बस ड्राइवर शंकरनाथ ने बताया कि बस में ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद उसने बस को गहरी खाई में गिरने से बचाने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराने की कोशिश की. इस सूझबूझ से हादसा और बड़ा नहीं हुआ. वहीं, इस हादसे में तीन यात्री जिन्हें मामूली चोटें आईं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया है.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू की. तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य वाहनों से हल्द्वानी भेजा गया है.