Year Ender 2024 Year Ender Entertainment 2024

Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन में कैसे पुलिस पर भारी पड़ रहा देशी जुगाड़, वीडियो में देखें आंसू गैस से बचने की अनोखी तरकीब

Kisan Andolan 2024: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने पुलिस की एक प्लानिंग को फेल किया है. किसानों का देसी जुगाड़ पुलिस पर भारी पड़ रहा है.

India Daily Live

Kisan Andolan 2024: किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने पंजाब से लेकर दिल्ली तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की है. इस दौरान छुटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं. अंबाला के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती की. पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए किसानों ने भी अपनी रणनीति बदल दी है. 

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार कर रही है और आंसू गैस के गोले दाग रही है. खास बात ये है कि पुलिस ड्रोन के जरिए प्रदर्शनकारी किसानों के बीच आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. अब किसानों ने इससे बचने के लिए एक तरकीब निकाल ली है.