Kisan Andolan 2024: किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर लगातार दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने पंजाब से लेकर दिल्ली तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की है. इस दौरान छुटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं. अंबाला के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया, जिसके चलते पुलिस ने सख्ती की. पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए किसानों ने भी अपनी रणनीति बदल दी है.
किसान आंदोलन के दौरान पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार कर रही है और आंसू गैस के गोले दाग रही है. खास बात ये है कि पुलिस ड्रोन के जरिए प्रदर्शनकारी किसानों के बीच आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. अब किसानों ने इससे बचने के लिए एक तरकीब निकाल ली है.
किसान आंदोलन : शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसान दिल्ली जाने के लिए अड़े हुए हैं निगरानी कर रहे ड्रोन को रोकने के लिए किसान पतंग उड़ा रहे हैं. #FarmersProtest #FarmersProtest2024 pic.twitter.com/kcPwT8s7Yz
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 14, 2024
किसानों ने कुछ लोगों को गिली बोरियों के साथ भीड़ में खड़ा किया है. जैसे ही पुलिस ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ती है, वैसे ही ये लोग गीली बोरी से उस गोले को पकड़ लेते हैं. इसके अलावा कुछ किसान पतंगबाजी भी कर रहे हैं. इस पतंगबाजी का मकसद पुलिस के ड्रोन को गिराना है.
#BreakingNews अंबाला-शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा#SoniaGandhi #protest #kisanprotest #KisanAndolan #Jaipur #rajyasabhaelections2024 #Congress #IndiaDailyLive@ghanshyamjourno pic.twitter.com/sW3xogMpqI
— India Daily Live (@IndiaDLive) February 14, 2024