'समर्थन करिए, करोड़ों लोगों की दुआ मिलेगी...', वक्फ बिल पेश करके बोले किरेन रिजीजू

Minority Affairs Minister Kiren Rijiju: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया है. इस विधेयक का विपक्ष दल विरोध कर रहे हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल को लाकर मोदी सरकार ने ये बता दिया है कि वह मुसलमानों के खिलाफ है. सरकार देश को जोड़ने का नहीं बल्कि बांटने का काम कर रही है.

Social Media
India Daily Live

Minority Affairs Minister Kiren Rijiju: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया. इस बिल को पेश करते ही निचली सदन में हंगामा हुआ. कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), टीएमसी, सपा, एआईएणआईएम, सपीआई समेत कई दलों ने इस बिल का विरोध किया. इस बिल को लेकर  AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र सरकार देश को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रही है. यह बिल इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं.  वहीं, इस बिल के बारे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि समर्थन करिए, करोड़ों लोगों की दुआ मिलेगी. इस बिल पर अभी चर्चा होने की भी उम्मीद है. चर्चा के बाद ही अगले सेशन में इसके पारित होने की उम्मीद है. 

किरेन रिजिजू ने कहा- "कल रात तक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आए. कई सांसदों ने मुझे बताया कि माफिया ने वक्फ बोर्डों पर कब्ज़ा कर लिया है. कुछ सांसदों ने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस विधेयक का समर्थन करते हैं लेकिन अपनी राजनीतिक पार्टियों के कारण ऐसा नहीं कह सकते. हमने इस विधेयक पर देश भर में बहुस्तरीय विचार-विमर्श किया है."

उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को किसी भी धर्म से जोड़ना सही नहीं है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि अलग-अलग धर्मों के लोगों को वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.