Minority Affairs Minister Kiren Rijiju: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया. इस बिल को पेश करते ही निचली सदन में हंगामा हुआ. कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), टीएमसी, सपा, एआईएणआईएम, सपीआई समेत कई दलों ने इस बिल का विरोध किया. इस बिल को लेकर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल को लाकर केंद्र सरकार देश को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रही है. यह बिल इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं. वहीं, इस बिल के बारे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि समर्थन करिए, करोड़ों लोगों की दुआ मिलेगी. इस बिल पर अभी चर्चा होने की भी उम्मीद है. चर्चा के बाद ही अगले सेशन में इसके पारित होने की उम्मीद है.
किरेन रिजिजू ने कहा- "कल रात तक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आए. कई सांसदों ने मुझे बताया कि माफिया ने वक्फ बोर्डों पर कब्ज़ा कर लिया है. कुछ सांसदों ने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस विधेयक का समर्थन करते हैं लेकिन अपनी राजनीतिक पार्टियों के कारण ऐसा नहीं कह सकते. हमने इस विधेयक पर देश भर में बहुस्तरीय विचार-विमर्श किया है."
#WATCH | Speaking in Lok Sabha on Waqf (Amendment) Bill, 2024, Minority Affairs Minister Kiren Rijiju says, "They (Opposition) are misleading Muslims...Till last night, Muslim delegations came to me...Many MPs have told me that the mafia has taken over Waqf boards. Some MPs have… pic.twitter.com/ibb9uJxDE1
— ANI (@ANI) August 8, 2024
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष वोट बैंक के चलते इस विधेयक के खिलाफ है. वक्फ बोर्ड कानून बनाते समय इसमें बहुत सारी गलतियां हुई थी. हम तो तो बस गलतियों को सुधार रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वक्फ बिल से अगर मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को लाफ नहीं मिलता तो क्या सरकार को चुप बैठे रहना चाहिए? यह सरकार और इस सदन की जिम्मेदारी और दायित्व है कि अगर किसी गरीब महिला को न्याय दिलाने में कमी रह गई है तो उस न्याय को दिलाकर पूरा किया जाना चाहिए.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए कहा कि हम वक्फ संशोधन बिल सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लाए हैं. इस कमेटी को कांग्रेस ने बनाया था. इससे पहले भी वक्फ एक्ट में बदलाव किए गए हैं.
#WATCH | Speaking in Lok Sabha on Waqf (Amendment) Bill, 2024, Minority Affairs Minister Kiren Rijiju says,"...This bill being brought today is based on the report of Sachar committee (which called for reform) which you made (Congress)..." pic.twitter.com/ud6VKg2l0k
— ANI (@ANI) August 8, 2024
उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को किसी भी धर्म से जोड़ना सही नहीं है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि अलग-अलग धर्मों के लोगों को वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.