मेरे अफेयर के बारे में क्यों बताया? शख्स ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या की, शव को जलाया, दफनाया; ऐसे हुआ खुलासा

Khargone Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने दोस्त के अफेयर के बारे में उसके घर में जानकारी दे दी. इस बात से नाराज दोस्त ने जानकारी देने वाले शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Khargone Crime News: दो दोस्त थे, सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था. अचानक एक दिन एक शख्स ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जलाया, लेकिन जब लाश पूरी तरह से नहीं जली, तो उसे जंगल में ले जाकर दफना दिया. किसी ने जंगल में लाश के होने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. जानकारी मिली कि मृतक को आखिरी बार उसके दोस्त के साथ देखा गया था. पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ कि तो आरोपी ने सारा सच उगल दिया.

मामला खरगोन जिले के भीकनगांव एरिया के सिराली का है. मृतक की पहचान 22 साल के पंकज करोड़े, जबकि आरोपी की पहचान 23 साल के प्रदीप के रूप में हुई है. पंकज और प्रदीप अच्छे दोस्त थे. पंकज बीए सेकेंड इयर का स्टूडेंट था, जो खरगोन के बाहर रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार यानी 17 मई को पंकज अपने घर लौट रहा था, लेकिन अचानक वो लापता हो गया. परिजन की ओर से शनिवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

जांच पड़ताल के दौरान ही किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि धनगांव इलाके के अतर गांव के जंगलों में एक शख्स की लाश मिली है. लाश की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. इस बारे में पंकज के घर वालों को जानकारी दी गई. उन्होंने जब मौके पर शिनाख्त की तो लाश पंकज की ही निकली. फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पड़ताल में जुट गई.

मृतक के दोस्त तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस जब पंकज की हत्या की पड़ताल में जुटी थी, तब जानकारी मिली कि आखिरी बार पंकज को उसके दोस्त प्रदीप के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने प्रदीप से पूछताछ शुरू की. सख्ती बरतने पर उसने बताया कि मेरा किसी के साथ अफेयर था. इसकी जानकारी पंकज ने मेरे रिश्तेदारों को दे दी थी. इसी कारण मैंने उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने जब हत्या के बारे में विस्तार से बताने को कहा तो प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार को वो बाइक से पंकज को रिसीव करने गया था. इसके बाद उसने पंकज से कहा कि एक जगह चलना है. फिर पंकज को लेकर खंडवा की ओर निकल गया. रात करीब 9 बजे के बाद प्रदीप ने भेरूखैड़ा जंगल में बाइक रोकी और टॉयलेट करने की बात कही. इसी दौरान जंगल से पत्थर उठाकर पंकज के सिर पर पीछे से वार कर मार डाला. फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर लाश को जलाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर लाख को जंगल में ही दफनाने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे की वजह से उसका एक हाथ बाहर रह गया. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.