menu-icon
India Daily

ISI से ताल्लुक रखने वाला खतरनाक आतंकवादी UP से गिरफ्तार, पिस्तौल और विस्फोटक पाउडर बरामद

पंजाब के अमृतसर का निवासी लाजर मसीह, स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी का करीबी है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल का जर्मनी मॉड्यूल चलाता है. पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त अभियान में लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Khalistani terrorist Arrested
Courtesy: Twitter

Khalistani terrorist Arrested: पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त अभियान में एक खतरनाक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कौशांबी से पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक एक्टिव आतंकवादी को हिरासत में ले लिया है. 

पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गुरुवार तड़के (करीब 3.20 बजे) पकड़ा गया. वह स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी का करीबी है, जो बीकेआई का जर्मनी मॉड्यूल चलाता है. गिरफ्तारी के दौरान, कई अवैध हथियार और अन्य सामग्री भी जब्त की गई, जिसमें तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक 7.62 मिमी रूसी पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और विस्फोटक शामिल हैं. 

विस्फोटक पाउडर बरामद

इसके अलावा, एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में है.' 

कई समय से पंजाब पुलिस कर रही थी तलाश

अधिकारी ने आगे बताया कि यह आतंकवादी पिछले साल न्यायिक हिरासत से भाग गया था. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस तब से आतंकवादी की तलाश कर रही थी, उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ पंजाब पुलिस में शामिल हो गई जब यह पता चला कि आतंकवादी उत्तर प्रदेश में रह रहा है. एडीजी ने कहा, 'यह आतंकवादी 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था.' पंजाब पुलिस ने हाल के महीनों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए हैं.