MP: खजुराहो-उदयपुर ट्रेन के इंजन में लगी आग, कोई हताहत नहीं, दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन
Khajuraho-Udaipur Train: खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में शनिवार को आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
नई दिल्ली: खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में शनिवार को आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद इस ट्रेन को ग्वालियर के सिथोली रेलवे स्टेशन पर रोका गया. कुछ यात्रियों ने कहा कि इंजन में आग लगने की घटना के बाद ट्रेन 2 घंटे तक रुकी रही. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्हीं में से एक यात्री ने कहा, 'आग लगने की घटना के बाद हम लोगों को बहुत परेशानी हुई, ट्रेन लगभग 2 घंटे तक रुकी रही. ट्रेन का इंजन अब बदल दिया गया है, अब ट्रेन रवाना होगी.'
सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन के दो एसी कोचों में लग गई थी आग
इससे पहले आज ही कर्नाटक के बेंगलुरु के संगोली रायना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद स्टेशन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 11301) के दो एसी कोचों में आग लग गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई थी. हालांकि इस घटना में कोचों में बैठे किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने IPC, CRPC, साक्ष्य अधिनियम का जगह लेने वाले तीन विधेयकों को स्थायी समिति को भेजा