रेप के मामले में जमानत पर बाहर आए मशहूर व्लॉगर की सड़क हादसे में मौत
जुनैद अपनी अद्भुत डांस शैली के लिए प्रसिद्ध थे. अपने यूनीक डांस मूव्स के कारण ही उन्होंने प्रसिद्धि बंटोरी थी. मलियाली सोशल मीडिया यूजर्स में वे काफी पॉपुलर थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे.
यौन शोषण मामले में जमानत पर बाहर आए केरल के 32 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर और व्लॉगर जुनैद की शुक्रवार की शाम मलप्पुरम में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की शाम जुनैद एक सड़क के किनारे पड़े हुए मिले. उनके सिर में चोट के निशान थे. जुनैद एक पॉपुलर व्लॉगर थे और स्लो मोशन और रोबोटिक स्टाइल डांस वीडियोज के लिए जाने जाते थे.
रेट के टीले से टकराकर हुआ हादसा
रिपोर्ट की मानें तो जुनैद की मोटरसाइकिल शाम करीब साढ़े छ बजे मलप्पुरम के कराकन्नु में मराठानी बैंड पर एक रेत के टीले से टकराकर पलट गई. सबसे पहले बस कर्मचारियों की नजर जुनैद पर पड़ी, जिसके बाद उन्हें एक निजी कार से मनजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जुनैद पर थे यौन शोषण के आरोप
जुनैद को हाल ही में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक युवा महिला के आरोप लगाने के बाद केरल पुलिस ने 1 मार्च को उन्हें बेंगलुरु से हिरासत में ले लिया था. ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जुनैद पर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था.
अपने डांस मूव्स के लिए थे मशहूर
जुनैद अपनी अद्भुत डांस शैली के लिए प्रसिद्ध थे. अपने यूनीक डांस मूव्स के कारण ही उन्होंने प्रसिद्धि बंटोरी थी. मलियाली सोशल मीडिया यूजर्स में वे काफी पॉपुलर थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे.