menu-icon
India Daily

रेप के मामले में जमानत पर बाहर आए मशहूर व्लॉगर की सड़क हादसे में मौत

जुनैद अपनी अद्भुत डांस शैली के लिए प्रसिद्ध थे. अपने यूनीक डांस मूव्स के कारण ही उन्होंने प्रसिद्धि बंटोरी थी. मलियाली सोशल मीडिया यूजर्स में वे काफी पॉपुलर थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Keralas famous vlogger Junaid died in a road accident out on bail in Sexual Exploitation

यौन शोषण मामले में जमानत पर बाहर आए केरल के 32 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर और व्लॉगर जुनैद की शुक्रवार की शाम मलप्पुरम में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की शाम जुनैद एक सड़क के किनारे पड़े हुए मिले. उनके सिर में चोट के निशान थे. जुनैद एक पॉपुलर व्लॉगर थे और स्लो मोशन और रोबोटिक स्टाइल डांस वीडियोज के लिए जाने जाते थे.

रेट के टीले से टकराकर हुआ हादसा

रिपोर्ट की मानें तो जुनैद की मोटरसाइकिल शाम करीब साढ़े छ बजे मलप्पुरम के कराकन्नु में मराठानी बैंड पर एक रेत के टीले से टकराकर पलट गई. सबसे पहले बस कर्मचारियों की नजर जुनैद पर पड़ी, जिसके बाद उन्हें एक निजी कार से मनजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जुनैद पर थे यौन शोषण के आरोप
जुनैद को हाल ही में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक युवा महिला के आरोप लगाने के बाद केरल पुलिस ने 1 मार्च को उन्हें बेंगलुरु से हिरासत में ले लिया था. ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जुनैद पर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था.

अपने डांस मूव्स के लिए थे मशहूर
जुनैद अपनी अद्भुत डांस शैली के लिए प्रसिद्ध थे. अपने यूनीक डांस मूव्स के कारण ही उन्होंने प्रसिद्धि बंटोरी थी. मलियाली सोशल मीडिया यूजर्स में वे काफी पॉपुलर थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे.