कहीं फटा बदाल, कही लैंडस्लाइड से आया सैलाब, केरल से केदारनाथ तक बारिश से तबाही

देश में बारिश से तबाही मची हुई है. केरल से केदारनाथ तक सैलाब आया हुआ है. केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं.

Social Media

देश के कई राज्यों में बारिश कहर बनी हुई है. हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर केरल तक बारिश तबाही बनी हुई है. बारिश के बाद केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है. राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है. 

हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं. बारिश के चलते मनिकरण भूंतर मार्ग पर सब्जी मंडी में एक इमारत भरभराकर गिर गई. यहां बादल फटने के बाद से स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.

कुल्लू, मंडी और शिमला में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है. नदियों उफान पर हैं. चंबा जिले में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात बंद हो गया है. मंडी में बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर है. यहां 1 अगस्त को सामान्य से 300% ज्यादा बारिश हुई. कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं.