menu-icon
India Daily

कहीं फटा बदाल, कही लैंडस्लाइड से आया सैलाब, केरल से केदारनाथ तक बारिश से तबाही

देश में बारिश से तबाही मची हुई है. केरल से केदारनाथ तक सैलाब आया हुआ है. केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kerala uttarakhand himachal pradeshlandslide
Courtesy: Social Media

देश के कई राज्यों में बारिश कहर बनी हुई है. हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर केरल तक बारिश तबाही बनी हुई है. बारिश के बाद केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है. राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है. 

हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं. बारिश के चलते मनिकरण भूंतर मार्ग पर सब्जी मंडी में एक इमारत भरभराकर गिर गई. यहां बादल फटने के बाद से स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.

केदारनाथ मार्ग बहा

उत्तराखंड में भी बारिश कहर बरपा रही है. केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. भारी बारिश के चलते गौरीकुंड-केदारनाथ का रास्ता 20 से 25 मीटर बह गया. केदारनाथ यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना किए गए है. 

वायनाड में जारी है रेस्क्यू

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से करीब 4 गांव बह गए. लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 293 हो गई हैं. 130 लोग अस्पताल में हैं. लैंडस्लाइड सोमवार देर रात करीब 2 बजे और मंगलवार सुबह 4 बजे के बीच आई. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में भारी तबाही हुई. NDRF और सेना टीम फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बुधवार देर रात तक 1592 लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को राहत शिविर में भेजा गया है.

कुल्लू, मंडी और शिमला में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है. नदियों उफान पर हैं. चंबा जिले में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात बंद हो गया है. मंडी में बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर है. यहां 1 अगस्त को सामान्य से 300% ज्यादा बारिश हुई. कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं.