देश के कई राज्यों में बारिश कहर बनी हुई है. हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर केरल तक बारिश तबाही बनी हुई है. बारिश के बाद केरल के वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता हैं. उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है. राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है.
हिमाचल प्रदेश में 3 जगह कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं. बारिश के चलते मनिकरण भूंतर मार्ग पर सब्जी मंडी में एक इमारत भरभराकर गिर गई. यहां बादल फटने के बाद से स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है.
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: The water level in River Parvati increases after the Malana region in Manikaran valley witnesses cloudburst.
— ANI (@ANI) August 1, 2024
Chief Parliamentary Secretary Sunder Singh Thakur present at the spot to inspect the affected area. pic.twitter.com/XbipjWhsKm
उत्तराखंड में भी बारिश कहर बरपा रही है. केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. भारी बारिश के चलते गौरीकुंड-केदारनाथ का रास्ता 20 से 25 मीटर बह गया. केदारनाथ यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना किए गए है.
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से करीब 4 गांव बह गए. लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 293 हो गई हैं. 130 लोग अस्पताल में हैं. लैंडस्लाइड सोमवार देर रात करीब 2 बजे और मंगलवार सुबह 4 बजे के बीच आई. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में भारी तबाही हुई. NDRF और सेना टीम फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बुधवार देर रात तक 1592 लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को राहत शिविर में भेजा गया है.
#WATCH | Kerala | NDRF personnel are engaged in a rescue operation in Wayanad which was struck by landslides triggered by heavy rains
— ANI (@ANI) August 1, 2024
The death toll stands at 167.
(Source: NDRF) pic.twitter.com/5ZXq5BUtoT
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है. नदियों उफान पर हैं. चंबा जिले में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात बंद हो गया है. मंडी में बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर है. यहां 1 अगस्त को सामान्य से 300% ज्यादा बारिश हुई. कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा है. इसके बाद से 36 लोग लापता हैं.