menu-icon
India Daily

केरल की MLA यू प्रतिभा का बेटा नौ लोगों समेत गांजे के साथ गिरफ्तार, सभी जमानत पर हुए रिहा

एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने शनिवार को केरल के थकाझी से तीन ग्राम गांजा के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में केरल के कायमकुलम से विधायक यू प्रतिभा का 21 साल का बेटे कनिव भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
u pratibha
Courtesy: x

Kerala MLA U Pratibha's son arrested : एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने शनिवार को केरल के थकाझी से तीन ग्राम गांजा के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में केरल के कायमकुलम से विधायक यू प्रतिभा का 21 साल का बेटे कनिव भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ लोगों को मामले में बेल दे दी गई है. वहीं, आबकारी अधिकारी ने बताया, "हमने ग्रुप के एक सदस्य से गांजा जब्त किया है. उन्हें धूम्रपान करने और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उनके पास गांजे की मात्रा काफी कम थी, इसलिए सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गय." बता दें, अधिकारियों ने इन सभी नौ लोगों को कुट्टनाड के थकाज़ी पुल के नीचे पकड़ा था.

इस बीच, विधायक ने अपने बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है. प्रतिभा ने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'उनका बेटा कनिव दोस्तों के साथ घूम रहा था और उसके पास कोई गांजा नहीं था. प्रतिभा ने कहा, 'मैं उन मीडिया घरानों के खिलाफ़ कानूनी कदम उठाने जा रही हूँ जिन्होंने मेरे बेटे के बारे में गलत जानकारी फैलाई. उसके पास कोई भी पदार्थ नहीं मिला. इसके पीछे एक बड़ी साज़िश है.'