menu-icon
India Daily

Kerala Mass Murder: 'गर्लफ्रेंड अकेले रह न पाती इसलिए उसे मार डाला', केरल हत्याकांड के आरोपी का खुलासा

Kerala Mass Murder: केरल हत्याकांड के आरोपी अफान ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इसलिए मार दिया क्योंकि वह अकेले रह न पाती.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Kerala Mass Murder accused Afan revealed killed girlfriend as she will be alone without him
Courtesy: Social Media

Kerala Mass Murder: केरल हत्याकांड के आरोपी 23 वर्षीय अफान ने खुलासा किया है कि उसने गर्लफ्रेंड को इसलिए मार दिया कि कहीं वह अकेली न पड़ जाए. अफान ने कथिततौर पर 5 लोगों की हत्या कर खुद को सरेंडर कर दिया था. पुलिस अधिकारियों ने इस केस के बारे में बताते हुए कहा कि आरोपी ने बताया, "वह मेरे बिना अकेले न रह पाती इसलिए उसे मार डाला."

आरोपी युवक के अनुसार उसने 14 लोगों से 65 लाख रुपये का कर्ज लिया था. घरवाले पैसा दे नहीं रहे थे. इसलिए उसने अपने घरवालों को मौत के घाट उतारा दिया. हत्या करने के बाद उसने पुलिस थाने में  वेंजरामूडु पुलिस स्टेशन में घुस गया और आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस ने आधिकारिक रूप से किया गिरफ्तार

बाद में आरोपी ने जहर खाकर खुद की आत्महत्या करने की कोशिश भी की. शुक्रवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार, उसकी हालत में सुधार हुआ है और उन्होंने उससे पूछताछ की है और औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया है. केरल पुलिस ने कहा कि अफान की हालत स्थिर है और उसकी गिरफ्तारी आधिकारिक रूप से दर्ज कर ली गई है.

आरोपी अफआन ने सोमवार को अपनी दादी, चाचा-चाची, 13 वर्षीय भाई और प्रेमिका की हत्या करने के बाद  खुद को वेंजरामूडु पुलिस स्टेशन में जाकर समर्पण कर दिया.  कर्जवाली बात को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कर्ज की वजह से लेनदार बहुत परेशान किया करते थे. अफान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां और छोटे भाई को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा था लेकिन जब वह नहीं मानें तो उसने उनकी हत्या करने के लिए हमला किया और उसे लगा कि वह मर चुकी है. इसके बाद वह दादी के घर गया और दादी की हत्या करके उनके घर से एक हार चुरा लिया. दादी की हत्या करने के बाद वह अपने चाचा-चाची के घर गया और उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया.  मां का इलाज चल रहा है.