Kudupu Village Crime: कर्नाटक के मंगलुरु के पास एक क्रिकेट मैच में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई करी की उसे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. मृतक की पहचान केरल के वायनाड जिले के पुलपल्ली गांव निवासी अशरफ के रूप में हुई है. पुलिस इस घटना को मॉब लिंचिंग का मामला मान रही है.
27 अप्रैल को मंगलुरु के कुदुपु गांव में खेले गए एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान कथित रूप से यह विवादित नारा लगाया गया. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और घटनास्थल के पास स्थित भात्रा कल्लूर्ति मंदिर के पास कुछ लोगों ने अशरफ पर लाठियों से हमला कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, डॉक्टरों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित किया.
मंगलुरु पुलिस ने अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच को मंगलवार को हिरासत में लिया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके.
कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है. उन्होंने कहा, “कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.” उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया.
यह मामला एक बार फिर तटीय कर्नाटक में साम्प्रदायिक तनाव के मुद्दे को उजागर करता है. सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार समूहों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
एक स्थानीय मानवाधिकार संगठन के प्रवक्ता ने कहा, 'चाहे कोई भी उकसावे की स्थिति हो, हिंसा किसी भी रूप में जायज नहीं है. देश में कानून और व्यवस्था की व्यवस्था है और सभी को उसका पालन करना चाहिए.'
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस हत्या, अवैध जमावड़ा और सांप्रदायिक उकसावे जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.