menu-icon
India Daily

Kerala Rain: केरल में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी; साबरीमाला में तूफान का खतरा

Kerala Heavy Rain: केरल में एक कम दबाव प्रणाली के कारण भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है. आज 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और साबरीमाला, पंपा और निलक्कल सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kerala Heavy Rain Yellow Alert
Courtesy: Pinterest

Kerala Rain: केरल राज्य में भारी बारिश होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. IMD ने मौसम का हाल देखते हुए कई बड़े  कदम भी उठाए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को केरल के आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन इलाकों में 26 से 28 नवंबर तक 7-11 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान है

इसके साथ  ही 25 से 27 नवंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, सबरीमाला में मंगलवार को बारिश की संभावना है और साथ ही आंधी और बिजली गिरने का खतरा भी है.

ये इलाके होंगे प्रभावित

  • कोल्लम
  • पठानमथिट्टा
  • एर्नाकुलम
  • इदुक्की
  • त्रिशूर
  • पलक्कड़
  • मलप्पुरम

केरल में भारी बारिश के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होगा. सड़कों पर पानी भरने, पेड़ उखड़ने या शाखाएं टूटने से यातायात में रुकावटें आ सकती हैं. इसके साथ कच्चे घरों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है. किसानों को फसलों और सब्जियों के नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है. 

इन बातों का रखें ध्यान

भारी बारिश से बचने के लिए कई चीजों को लेकर सावधानी रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें. आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाएं और मौसम को लेकर अपडेट रहें.