3 फरवरी को 30 नयी स्मार्ट आंगनवाड़ियों का उद्घाटन करेंगे CM विजयन, जानिए बच्चों को क्या मिलेगी सुविधाएं?
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और आंगनवाड़ियों का उद्घाटन करेंगे. इन आंगनवाड़ियों में बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए आधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और देखभाल की व्यवस्था की जाएगी.
तिरुवनंतपुरम दो फरवरी (भाषा): केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन तिरुवनंतपुरम में बच्चों के लिए बनाई गईं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 नयी स्मार्ट आंगनवाड़ियों का तीन फरवरी को उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री यहां एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इनका उद्घाटन करेंगे. वहीं, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज समारोह की अध्यक्षता करेंगी.
अब तक 189 स्मार्ट आंगनवाड़ियों के निर्माण की मिली मंजूरी
इस दौरान केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि राज्य में आंगनवाड़ियों को बच्चों के अनुकूल बनाने और बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता करने के प्रयासों के तहत इन्हें स्मार्ट आंगनवाड़ी में बदला गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 189 स्मार्ट आंगनवाड़ियों के निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 89 को पहले ही खोल दिया गया है.
जानिए स्मार्ट आंगनवाड़ियों में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जॉर्ज ने बताया, ‘‘इनके अलावा 30 नयी आंगनवाड़ियां भी शुरू की जा रही हैं. इसके साथ ही राज्य में स्मार्ट आंगनवाड़ियों की संख्या 117 हो जाएंगी.’ उन्होंने बताया कि स्मार्ट आंगनवाड़ियों को बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. मंत्री ने विज्ञप्ति में बताया कि प्रत्येक केंद्र में एक अध्ययन कक्ष, भोजन कक्ष, शौचालय, रसोईघर, भण्डार कक्ष, खेल क्षेत्र, एक हॉल और एक उद्यान शामिल है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)