'24 साल से पहले करवा दो बेटियों की शादी नहीं तो हो जाएंगी गायब', BJP नेता के बयान से मची सनसनी
PC George: केरल के बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने बयान दिया है कि ईसाई लड़कियों की शादी 24 साल तक कर दी जानी चाहिए. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.
PC George: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के बयान से सनसनी मच गई. केरल ईकाई के नेता पीसी जॉर्ज ने अपने बयान में कहा कि ईसाई माता-पिता को अपने बेटियों की शादी 24 साल से पहले करा देनी चाहिए नहीं तो वह गायब हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि 400 से लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो गई है. ऐसे में अपनी लड़कियों को बचाने के लिए उनकी जल्द से जल्द शादी कर देनी चाहिए.
उनके इस बयान के बाद केरल की राजनीति में गहमा गहमी देखने को मिल रही है. इससे पहले भी वह इस तरह के बयान दे चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूंजार के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज ने ईसाई समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटियों की शादी जल्द से जल्द कर देनी चाहिए इससे पहले वह गायब हो जाएं.
पीसी जॉर्ज के बयान से मची सनसनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाला में आयोजित एक कार्यक्रम में पीसी जॉर्ज ने कहा, " मीनाचिल में तकरीबन 400 लड़कियां गायब हो गई हैं. लड़कियां लव जिहाद की शिकार हो रही हैं. 400 में से सिर्फ 41 लड़कियां वापस आई हैं. ईसाई लड़कियों के माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी जल्द से जल्द कर देनी चाहिए. आप उनकी शादी के लिए 25 साल होने का इंतजार न करें. शादी करने के बाद भी वह पढ़ाई कर सकती हैं."
बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने ईसाई माता-पिता से अपील करते हुए कहा, "ईसाई माता-पिता अपनी बच्चियों को घर में बैठाकर क्यों रखा है. अभी 25 साल की एक लड़की गायब हो गई हैं. उसकी शादी नहीं करने के लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार हैं. उन्होंने उनकी शादी क्यों नहीं की? इस मुद्दे पर हमें बात करनी होगी."
केरल स्टोरी के तर्ज पर दिया बयान
पीसी जॉर्ज के इस बयान के बाद यूथ कांग्रेस मंडलम ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीसी जॉर्ज का बयान 2023 में बॉलीवुड फिल्म द केरल स्टोरी से मेल खाता है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे महिलाओं को आतंकी संगठनों के पास भेजा जाता है.
Also Read
- धोखाधड़ी का शिकार हुए यूट्यूबर, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने वसूले 450 रुपये; पढ़िए Reddit यूजर की दुखभरी दास्तां
- Holi Special Train 2025: घर जाने की टेंशन में मत होइए दुबले, पश्चिम रेलवे की स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू; देखें पूरा शेड्यूल
- आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास के लिए दिए पैसे पर ब्याज नहीं लेगा केंद्र, नायडू सरकार पर मेहरबान हुई मोदी सरकार!