Kerala: केरल के मलप्पुरम जिले के आरीकोड से इंसानियत को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक मानसिक रुप से बीमार महिला के साथ स्थानीय लोग और उसके दूर के रिश्तेदारों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 लोगों ने मिलकर ये गंदी करतूत की है.
मामले की जानकारी सामने आने के बाद आरीकोड पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी रिपोर्ट यानी एफआईआर दर्ज की हैं. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला के साथ एक बार दुर्व्यवहार नहीं किया गया बल्कि 2023 से ये सिलसिला शुरू हुआ. जिसके बाद लंबे समय तक उसका शोषण किया गया. ये शोषण किसी और ने नहीं बल्कि खुद अपने रिश्तेदार ने किया. 36 वर्षीय दूर का रिश्तेदार ने महिला से वादा किया कि वह उस टूर पर ले जाएगा और पूरी दुनिया घुमाएगा.
हालांकि बात के मुताबिक वह महिला को मंजेरी, आरीकोड और वायनाड समेत अन्य कई जगहों पर ले गया. इस दौरान उसने और रिश्तेदार के अन्य कई लोगों ने मिलकर महिला का बार-बार बलात्कार किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी और अन्य व्यक्तियों ने पीड़िता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाया. उस व्यक्ति लड़की को धमकी दी और यौन कृत्य किया. इतना ही नहीं बल्कि अपने साथ 15 सोने के सिक्के भी लूटकर ले गए.
केरल के एक दूसरे दुष्कर्म मामले ने भी लोगों का ध्यान खींचा है. जिसमें एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक एथलीट है.जिस दौरान यह घटना हुआ उस समय वह नाबालिग थी, लेकिन अब उसकी उम्र 18 साल हो चुकी है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसे 13 साल की उम्र से प्रताड़ित किया जा रहा है.
अभी तक लगभग 62 लोगों ने उसके साथ यौन शोषण किया. लड़की द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जिसमें कुछ ऐसे सबूत मिले, जिससे यह पता चलता है कि लड़की के साथ उसके ट्रेनिंग टीचर, उसके साथ एथलीटों और सहपाठियों ने गलत करने की कोशिश की है. इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.