Delhi Liquor Scam Case: 'जेल' से चलेगी केजरीवाल सरकार, ED कस्टडी से जारी किया पहला आदेश

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. उन्होंने कस्टडी में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है.

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं. उन्होंने कस्टडी में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है. उनका यह आदेश  दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा है. दिल्ली के सीएम ने यह आदेश खुद की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद जारी किया है. अरविंद केजरीवाल ने एक नोट के जरिए जल मंत्री को अपना आदेश जारी किया. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तरी में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है. अपनी गिरफ्तारी के समय उन्होंने कहा था कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. आप के कई नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल ही दिल्ली के सीएम रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे. अब उन्होंने ईडी कस्टडी से अपना पहला आदेश दिल्ली जल बोर्ड को जारी किया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को ऑर्डर का नोटिस भेजा गया है. जंल मंत्री आतिशी आज यानी रविवार को 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं.

आतिशी ने कहा था कि हमने पहले भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से भी सरकार चलाएंगे. वह सरकार चला सकते हैं क्योंकि कोई भी नियम उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता. उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

28 मार्च तक ईडी कस्टडी में हैं केजरीवाल

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक अरविंद केजरीवाल की कस्टडी दी है. मालूम हो कि सीएम केजरीवाल से ईडी की टीम ने करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर से हिरासत में ले लिया था और फिर शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट में दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था. 

AAP पार्टी का विरोध प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में जारी है.  आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी का पुतला दहन का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी आज को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा.