नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने किन्नर समाज के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम ऐलान किया है कि अगले कुछ हफ़्तों में किन्नर समाज के लिए दिल्ली की बसों में यात्रा करना फ्री हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने किन्नर और ट्रांसजेंडर समाज के लिए एक बहुत बड़ा फैसला किया है. किन्नर समाज के लोगों को दिल्ली की बसों के अंदर फ्री सफर का इंतजाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा होती है, ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी हमारी तरह इंसान हैं.
हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा। जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर… pic.twitter.com/3Wa560gKEk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2024
इस फैसले को अमल में लाए जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब इस फ़ैसले को अगले कुछ दिनों में कैबिनेट में लाया जाएगा. जब वहां से फ़ैसला नोटिफाई हो जाएगा तो ये सुविधा जल्द से जल्द चालू हो जाएगी. कोशिश करेंगे कि अगले कुछ हफ़्तों के अंदर इसे लागू करवा दें. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में हमारी सरकार दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा लेकर आई थी. जिससे हर रोज लाखों महिलाएं और बेटियों को सुविधा मिली है.