menu-icon
India Daily

'हम हिंदुस्तानी हैं...' कश्मीरी आतंकवादी के परिवार ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

इरशाद अहमद उर्फ इदरीस वर्तमान में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रह रहा है. इरशाद अहमद के परिवार के सदस्यों ने उससे सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर सामान्य जीवन शुरू करने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
'हम हिंदुस्तानी हैं...' कश्मीरी आतंकवादी के परिवार ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

जम्मू-कश्मीर: हिजबुल-मुजाहिदीन के आतंकवादी इरशाद अहमद के भाई बशीर अहमद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इरशाद अहमद को आतंकी संगठन से संबंध होने के कारण पिछले साल अक्टूबर में यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था.

आतंकी के भाई बशीर अहमद ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इरशाद 1994 में आतंकवाद में शामिल हो गया और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के दूसरी ओर चला गया था.

एएनआई से बात करते हुए बशीर अहमद ने कहा कि 'हम हिंदुस्तानी हैं' और देश उनका है. मेरी मां को उसकी वजह से मानसिक बीमारी का सामना करना पड़ा. उसके कारण हमें बहुत कष्ट सहना पड़ा है. यह देश हमारा है. हम भारतीय हैं. इसके लिए मर जायेंगे. ये झंडा हमारा गौरव है.

सूत्रों के अनुसार, इरशाद अहमद उर्फ इदरीस वर्तमान में इस्लामाबाद, पाकिस्तान में रह रहा है. राष्ट्रीय तिरंगे को पकड़कर बशीर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि वह इस देश के हैं और इसकी संप्रभुता को चुनौती देने वालों के खिलाफ हैं.

बशीर ने सरकार से इरशाद की वापसी का रास्ता साफ करने की अपील करते हुए अपने भाई की विचारधारा की खुलकर आलोचना की और कहा कि हम भारत में सुरक्षित और खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को कमजोर करने की कोशिश करने के बजाय इसे बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.