Snowfall in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार को ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के साथ ही पूरा गुलमर्ग विंटर वंडरलैंड में बदल गया है. इसके साथ ही वहीं पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. हालांकि यहां का पारा शून्य से नीचे चला गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक यहां पारा -5.8 दर्ज किया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों को कुछ असुविधा भी हुई है, क्योंकि यहां के कई रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. बताया जाता है कि यह पर्यटन स्थल बर्फबारी के साथ-साथ ल्यूपिन फूलों के लिए भी प्रसिद्ध है. इन फूलों का सीजन आमतौर पर जून के मध्य में शुरू होता है और जुलाई के अंत तक रहता है.
बर्फबारी के मौसम में लोग यहां स्नो मैन बनाते हैं. अपनी सुंदरता के अलावा गुलमर्ग स्कीइंग जैसे विंटर गेम्स के लिए जाना जाता है. फरवरी 2022 में गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला गया है, जिसने पर्यटकों का ध्यान खींचा. गुलमर्ग में एक निजी कंपनी ने भी इस साल ग्लास इग्लू रेस्तरां खोला है.
#WATCH जम्मू कश्मीर: गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी के बाद इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। pic.twitter.com/dWE9Pw2j57
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
यहां सेंट मैरी चर्च, महाराजा पैलेस, महारानी मंदिर, गुलमर्ग गोंडोला आदि भी काफी प्रसिद्ध हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग श्रीनगर के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तापमान गुलमर्ग में -5.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.2 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.6 डिग्री सेल्सियस और जम्मू में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
श्रीनगर में रविवार को तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले शुक्रवार की सुबह दर्ज किए गए माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस के हाड़ कंपा देने वाले तापमान से काफी ज्यादा है.