menu-icon
India Daily

'गलती की है तो...', कर्नाटक में 31 साल बाद 'कारसेवक' की गिरफ्तारी पर बोले CM सिद्धारमैया, भाजपा ने घेरा

कर्नाटक के हुबली में पुलिस ने साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुबली में हुए दंगों में कथित संलिप्तता के लिए सोमवार को 50 वर्षीय श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
babri demolition, Karnataka, BJP, Congress, babri masjid, ayodhya, ayodhya ram mandir

हाइलाइट्स

  • घटना के वक्त 20 साल के श्रीकांत पुजारी, पुलिस ने अब जेल भेजा
  • कर्नाटक के पुलिस अधिकारी ने बताया श्रीकांत की गिरफ्तारी का कारण

Karsevak Arrested in Hubli:  साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुबली (कर्नाटक) में हुए राम मंदिर आंदोलन में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की 31 साल बाद गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर हिंदू कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा ने गिरफ्तारी को हिंदुओं के खिलाफ साजिश करार दिया है.

जानकारी के मुताबिक भाजपा ने एक्स पर लिखा है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने शर्मनाक तरीके से हिंदू कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है. बुजुर्ग कारसेवक श्रीकांत पुजारी को 31 साल पुराने फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. कहा है कि जहां पूरे देश में लोग राम मंदिर का जश्न मना रहे हैं, उधर, कांग्रेस का ये कदम वास्तविकता को स्वीकार करना दर्शा रहा है.  भाजपा ने हिंदुओं के खिलाफ यह कार्रवाई को बेहद निंदनीय बताया है. 

बताया गया है कि कर्नाटक के हुबली में पुलिस ने साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुबली में हुए दंगों में कथित संलिप्तता के लिए सोमवार को 50 वर्षीय श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया. कहा गया है कि श्रीकांत पुजारी उस समय 20 साल के थे. 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दी ये प्रतिक्रिया

कारसेवक श्रीकांत पुजारी की गिरफ्तारी पर भाजपा की तीखी आलोचना की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह "राजनीति या नफरत" के बारे में नहीं है, बल्कि अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में है.

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने गलती की है तो हम क्या करेंगे? क्या हमें उस व्यक्ति को छोड़ देना चाहिए, जिसने अपराध किया है? हमारी सरकार सभी पुराने मामले बंद कर देगी. पुलिस ने कानून के मुताबिक काम किया है. यह कोई राजनीति या नफरत नहीं है. सीएम ने कहा कि हमने किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया श्रीकांत की गिरफ्तारी का कारण 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना के 30 साल से ज्यादा समय बाद व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस की ओर से मामलों को सुलझाने के लिए एक नियमित अभियान के रूप में है. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से लंबित मामलों को सुलझाने के लिए एक अभियान शुरू कर रहे हैं. साल 2006 में इस मामले को लंबे समय से लंबित करार दिया गया था. पिछले तीन महीनों में, हमने 37 ऐसे मामलों को सुलझाया है और यह उनमें से एक है. आरोपी अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.