Bharat Ratna: मोदी सरकार का बड़ा एलान, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न 

Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का एलान किया गया है. 

Amit Mishra

Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का एलान किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी कर ये जानकारी दी गई. कर्पूरी ठाकुर की बुधवार को होने वाली 100वीं जन्म जयंती से पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का एलान किया गया है. कर्पूरी ठाकुर को उनकी लोकप्रियता के कारण जननायक कहा जाता था. उनका जन्म बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. 

JDU ने की थी मांग 

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग की थी. इस एलान के बाद जेडीयू ने मोदी सरकार का आभार जताया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे.

मिला तपस्या का फल

इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला है. रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वो अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ो लोगों की तरफ से सरकार को बधाई देता हूं.

पिछड़े-वंचितों की लड़ी लड़ाई

गौरतलब है कि, जब भी देश में समाजवाद की बात होती है तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. उन्होंने ना केवल पिछड़े-वंचितों की लड़ाई लड़ी बल्कि वो इससे निकलने के लिए कई कदम भी उठाए. कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में ओबीसी आरक्षण तब लागू किया जब देश में आरक्षण पर बात होनी शुरू हो रही थी.