Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान, CM नीतीश कुमार ने जताई खुशी...जानें किसने क्या कहा
Karpoori Thakur Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का एलान हुआ है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमान नेताओं ने इसे लेकर खुशी जताई है.
Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) देने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक पोस्ट के जरिए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर खुशी जताई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पिछले लंबे समय से करती आ रही है. इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने खुशी जताई है. चलिए आपको बता हैं कि किसने क्या कहा.
'केंद्र सरकार का अच्छा निर्णय'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं। वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है."
'गरीबों, पिछड़ों का सम्मान'
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''इस बहुप्रतीक्षित फैसले के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना देश के गरीबों, पिछड़ों का सम्मान है...''
'कर्पूरी ठाकुर हकदार थे'
कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर रालोद प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "ये हम सभी के लिए, गरीबों और पिछड़ों के लिए लड़ने वालों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हम इस फैसले के लिए पीएम मोदी के आभारी हैं, बहुत ही अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर इसके हकदार थे और हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे लेकिन भारत सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी लेकिन अब पीएम मोदी ने यह कर दिखाया है...''