menu-icon
India Daily

Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान, CM नीतीश कुमार ने जताई खुशी...जानें किसने क्या कहा

Karpoori Thakur Bharat Ratna: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न दिए जाने का एलान हुआ है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमान नेताओं ने इसे लेकर खुशी जताई है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
  Bharat Ratna Karpoori Thakur

Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को मरणोपरांत भारत रत्‍न से सम्मानित किया जाएगा. राष्‍ट्रपति की ओर से जारी बयान में उन्‍हें भारत रत्‍न (Bharat Ratna) देने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक पोस्‍ट के जरिए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने पर खुशी जताई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पिछले लंबे समय से करती आ रही है. इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने खुशी जताई है. चलिए आपको बता हैं कि किसने क्या कहा.  

'केंद्र सरकार का अच्छा निर्णय' 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं। वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है."

'बहुत बड़ी खुशखबरी'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बिहार के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी है...बिहार के नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज भारत रत्न देने का निर्णय मोदी सरकार ने किया है...मैं भारत सरकार को बधाई देता हूं...जननायक इसके बहुत बड़े हकदार थे..."

'पीएम मोदी का आभार'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "आज कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. मैं इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.... कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने कभी उनके बारे में सोचा ही नहीं, वो लोग उनके नाम पर सिर्फ राजनीति करते रहे..."

'ऐतिहासिक काम हुआ' 

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने वो ऐतिहासिक काम कर दिखाया जो आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया. अति पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाले कर्पूरी जी को एक दूसरे अति पिछड़े के बेटे नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का काम किया है...कर्पूरी जी का पूरा जीवन गरीबों के प्रति समर्पित था...उन्होंने अति पिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की..."

'वोट के लिए याद कर रहे'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का फैसला किया. जब तक वे जीवित थे तब तक भाजपा उन्हें गालियां देती रहीं और 9 साल तक उन्हें याद नहीं आया. हमारी पार्टी और नेता लालू यादव लगातार उनके लिए भारत रत्न की मांग कर रहे थे. अब जब चुनाव नजदीक आ गया है तो उन्हें कर्पूरी ठाकुर की याद आ रही है और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे उन्हें वोट के लिए याद आ रहे हैं..."

'केंद्र सरकार को धन्यवाद'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनके बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा, "मैं अपनी तरफ से, अपनी पार्टी की तरफ से और बिहार के लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं...मैं इसे राजनीति के रूप से नहीं देखता हूं. कल उनकी (कर्पूरी ठाकुर) 100वीं जयंती है शायद उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है...''

'गरीबों, पिछड़ों का सम्मान'

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''इस बहुप्रतीक्षित फैसले के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना देश के गरीबों, पिछड़ों का सम्मान है...''


'कर्पूरी ठाकुर हकदार थे'

कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर रालोद प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "ये हम सभी के लिए, गरीबों और पिछड़ों के लिए लड़ने वालों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हम इस फैसले के लिए पीएम मोदी के आभारी हैं, बहुत ही अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर इसके हकदार थे और हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे लेकिन भारत सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी लेकिन अब पीएम मोदी ने यह कर दिखाया है...''