राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्याम नगर इलाके स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी गई है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्याम नगर इलाके स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी गई है. घायल हालत में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को इलाज के लिए मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

सुखदेव सिंह को मारी गई चार गोलियां

जानकारी के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके घर में घुसकर चार गोलियां मारी गई है. इसके बाद उन्हे मेट्रो मास अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जिसके बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई.

इलाके में तनाव का माहौल

हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पूरे जयपुर में पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां किसने चलाई है इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने दिए निर्देश

इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. स्थिति पर डीजीपी खुद भी नजर बनाए हुए हैं. हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ- साथ प्रदेश भर में पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सुखदेव सिंह ने बनाया था अलग संगठन

करणी सेना संगठन में एक विवाद के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से एक अलग संगठन बना लिया था. फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान गोगामेड़ी चर्चा में आए थे.