राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल आरोपितों को पुलिस ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शूटर्स समेत 3 लोगों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है, जबकि तीसरा आरोपी उधम है.
#WATCH दिल्ली: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया। https://t.co/IeEzWZbC01 pic.twitter.com/3mYVkQ2xFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
हत्या करने के बाद, शूटर्स ने हथियारों को छुपा दिया था ताकि वे भागते समय चेकिंग में पकड़े न जाएं. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों तक पहुंची है क्योंकि आरोपियों ने मोबाइल का इस्तेमाल किया था.अब ये लोग पुलिस को हथियार भी मुहैया करवा सकते हैं.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद, शूटरों ने राजस्थान से हरियाणा के हिसार (ट्रेन), हिसार से मनाली (बस) और मनाली से चंडीगढ़ का सफर किया. चंडीगढ़ में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
नितिन फौजी ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के मोस्ट वांटेड हथियार डीलर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चरण ने उसका इस्तेमाल किया.