दुश्मनों की अर्थी उठेगी... सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद गैंगस्टर का पोस्ट, बताया क्यों की हत्या?
करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. सोशल मीडिया पोस्ट के लिए रोहित गोदारा ने हत्या का कारण बताया और अपने दुश्मनों को धमकी भी दी.
Karni Sena chief murder Case rohit godara social media post: जयपुर में मंगलवार को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. वारदात को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. रोहित गोदारा नाम के अकाउंट से शेयर किए गए पोस्ट में सुखदेव सिंह की हत्या का कारण बताया गया. साथ ही गैंगस्टर ने अपने दुश्मनों को धमकी भी दी. हालांकि ये पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दी गई.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा कपूरीसर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- राम-राम सभी भइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.
बिकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है रोहित गोदारा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वारदात की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा राजस्थान के बिकानेर का रहने वाला है. पिछले करीब 13 सालों से रोहित गोदारा अलग-अलग राज्यों में हत्या, रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा है. जानकारी के मुताबिक, रोहित गोदारा साल 2022 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया. दुबई में शरण लेने के बाद रोहित गोदारा वहां से अपने गैंग को मैनेज करता है. साथ ही गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में रहता है.
रोहित के खिलाफ एक लाख रुपये का ईनाम घोषित है. इंटरपोल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, रोहित गोदारा के गुर्गे राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में फैले हुए हैं.