'तुष्टिकरण की राजनीति करती है कर्नाटक कांग्रेस', अजान बनाम हनुमान चालीसा पर हमलावार हुई BJP
Karnataka Hanuman Chalisa: कर्नाटक के अजान और हनुमान चालीसा को लेकर मचा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को अजान के दौरान दुकानदार की पाटाई के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Karnataka Hanuman Chalisa: कर्नाटक के बेंगलुरु में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. दरअसल, रविवार के अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर एक दुकानदार की पीटाई कर दी गई थी. पिटाई के बाद घायल हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुकानदार की पीटाई के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
समाचार एडेंसी एएनआई से बात करते हुए पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मैं शाम 6 बजे हनुमान भजन बजा रहा था और इसमें हनुमान चालीसा सहित कई गाने थे. इस दौरान कुछ लोग मुझे धमकाने लगे कि स्पीकर बजाया तो मार देंगे. अजान का समय है और इस दौरान भजन नहीं चलाना. मैं सामने आया तो गला पकड़ लिया और मारा. इस दौरान धमकी भी दी गई कि चाकू मार देंगे. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि हमले करने वालों में से मैं 2 से 3 लोगों को पहचानता हूं, क्योंकि वो यहां ही पास में रहते हैं.
अजान बनाम हनुमान पर मचा है घमासान
इस घटना के बाद कर्नाटक में अजान बनाम हनुमान पर घमासान तेज हो गया है. दुकानदार की पिटाई के विरोध में लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस शासन में हिंदुओं को तीसरे दर्जे का नागरिक माना जाता है. कल, ठगों द्वारा हमला किए जाने के बाद, जब वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए, तो उन्होंने बताया कि वह तेज़ आवाज़ से परेशान थे. उन्होंने आगे कहा कि आज मैं मुकेश को अपने साथ हलासुर पुलिस स्टेशन ले गया और एक नई एफआईआर दर्ज की गई और हमले का असली कारण हनुमान चालीसा बताया गया. दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हमारी मांग और अनुरोध है.
कांग्रेस के घोर तुष्टिकरण का खामियाजा- बीजेपी
कर्नाटक बीजेपी ने इस घटना के बाद कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी चरमपंथी तत्वों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं. कर्नाटक बीजेपी ने आगे कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस के घोर तुष्टिकरण का खामियाजा भुगत रहे हैं. राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है और सीएम सिद्धारमैया के कृपापात्र 'हनुमान चालीसा' का जाप करने वाले हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं.
मामले में 3 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 506, 504, 149, 307 के तहत हलासुरु थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.