Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

नौकरी छोड़कर शुरू करो अपना बिजनेस, सरकार हर महीने देगी 25 हजार रुपये, जानिए कहां निकली ये स्कीम

अगर आप अपना बिजनेस खड़ा करने का सपना देख रहे हैं तो सरकार आपको सुनहरा मौका दे रही है. स्टॉर्टअप शुरू करने के लिए आपको सरकार की ओर से 25000 रुपये प्रति महीने की मदद मिलेगी, हालांकि शर्त ये है कि आपको नौकरी छोड़नी होगी. मजे की बात ये है कि आपके सामान की पहली ग्राहक सरकार ही होगी. आइए समझें किस सरकार ने निकाली है ये स्कीम

social media
India Daily Live

Business News: स्टार्टअप करने की चाह रखने वालों के लिए कर्नाटक सरकार एक जोरदार स्कीम लेकर आई है. राज्य सरकार ने कहा है कि अगर कोई शख्स अपनी नौकरी छोड़कर राज्य में स्टार्टअप शुरू करता है और उद्यमी बनना चाहता है तो उसे हर महीने सरकार की ओर से 25000 रुपए की मदद की जाएगी.

छोड़नी होगी नौकरी

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक स्टार्टअप कॉन्क्लेव में बोलते हुए, आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, 'हम जल्द ही एक एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, शायद देश में अपनी तरह का पहला, जहां अगर किसी ने उद्यमी बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी है तो हम एक वर्ष के लिए प्रति माह उसे 25,000 का वजीफा देंगे.'

उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए हालांकि यह राशि बहुत छोटी है लेकिन वजीफे के रूप में मिलने वाले इन रुपयों से ऐसे लोगों को अपने घरेलू खर्च चलाने में मदद मिलेगी.

कर्नाटक सरकार होगी पहली ग्राहक

आईटी मंत्री ने  यह भी कहा कि यदि व्यक्ति का स्टार्टअप कर्नाटक सरकार के साथ पंजीकृत हैं और उन्होंने एलिवेट कार्यक्रम में भाग लिया और जीता, तो कर्नाटक सरकार उनकी पहली ग्राहक होगी.

स्टार्टअप के लिए बनेगा विशेष कॉरिडोर
प्रियांक खड़गे ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्टार्टअप के लिए सेक्टर-विशिष्ट कॉरिडोर पेश किया जाएगा जिसमें बेंगलुरु के सहयोगी शहर के रूप में सैन फ्रैंसिस्को के साथ एक एआई कॉरिडोर भी शामिल है.

यह अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम
प्रियांक खड़गे ने कहा कि शायद यह अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम है जहां लोगों को स्टार्टअप के लिए पैसा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मदद को पाने के लिए स्टार्टअप का कर्नाटक में पंजीकृत होना जरूरी है.