कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने का फैसला, सीएम बोले- पसंद का कपड़ा पहनना अधिकार

Karnataka Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार से हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया है.

Karnataka Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को लेकर कांग्रेस सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार से हिजाब पर लगाए गए प्रतिबंध को यह कहते हुए हटाने का फैसला लिया है कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का हक है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को कर्नाटक के स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने के निर्देश दिए हैं.

आपको बताते चलें, अक्टूबर में कर्नाटक सरकार की ओर से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के दौरान छात्रों को हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई थी. इसके बाद से  इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि राज्य में हिजाब पर लगे बैन को पूरी तरह से हटाया जा सकता है. 

पसंद का कपड़ा पहनना अधिकार- सीएम 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हर किसी को पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है इसलिए मैंने हिजाब पर लगे प्रतिबंध को को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम का 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा फर्जी है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी परिधान और जाति के आधार पर लोगों को बांट रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

साल 2022 के फरवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज में कक्षा के भीतर हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसके बाद कई शैक्षणिक संस्थानों में भी हिजाब को बैन कर दिया था. इसके बाद कर्नाटक की तत्कालीन सरकार ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब पर बैन लगाने के निर्देश दिए थे.

सरकार की ओर से कहा गया था कि कोई भी परिधान जिससे समानता, सार्वजनिक कानून एवं व्यवस्था बाधित होगी, उसकी मंजूरी नहीं दी जाएगी. इसके बाद सरकार के खिलाफ राज्य में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद सियासी गर्मियां भी बढ़ गई थी. आपको बताते चलें, यह मामले सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच जो फिलहाल वहां लंबित है.