menu-icon
India Daily

'टैक्स ट्रांसफर में कर्नाटक के साथ हुआ धोखा, बुलंद करेंगे आवाज', मोदी सरकार पर जमकर बरसे डीके शिवकुमार

केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में ट्रांसफर किए हैं जिसमें अक्टूबर 2024 में दी जाने वाली नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपए की एक अग्रिम किस्त भी शामिल है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar
Courtesy: @as_ponnanna

Karnataka News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टैक्स ट्रांसफर में राज्य को कम धनराशि आवंटित करके अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी.  डिप्टी सीएम ने इस मुद्दे पर राज्य के भाजपा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा चुप्पी साधने को लेकर जोरदार हमला बोला और इसे शर्मनाक बताया. 

कर्नाटक के साथ हुआ अन्याय

डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार को अधिक धन दिया है. हमें आंध्र प्रदेश से भी कम धन दिया गया जो टैक्स में ज्यादा योगदान नहीं करता है. हम आने वाले दिनों में इसके खिलाफ लड़ेंगे और विरोध करेंगे.'

राज्य के भाजपा नेता चुप
मीडियाकर्मियों से बाततीच में कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, 'हम अपने कर, अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करेंगे.' उन्होंने कहा, 'भाजपा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने आवाज क्यों नहीं उठाई? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित राज्य से पांच केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद वे चुप हैं जबकि राज्य के साथ अन्याय हो रहा है. यह शर्मनाक है.'

बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यों को टैक्स ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किए गए मानदंड के रूप में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल से संबंधित आंकड़ों का हवाला दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा, 'आइए विधानसभा में इन सब पर चर्चा करें...अभी उन्हें हमारे साथ विरोध में शामिल होने दें.'

केंद्र ने किया  1,78,173 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण 
केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपए के टैक्स का ट्रांसफर किया है जिसमें अक्टूबर 2024 में दी जाने वाली नियमित किस्त के अलावा 89,086.50 करोड़ रुपए की एक अग्रिम किस्त भी शामिल है.

अक्टूबर 2024 के लिए केंद्रीय करों और शुल्कों की शुद्ध आय के राज्यवार वितरण में कर्नाटक को 6,498 करोड़ रुपए मिले. राज्य सरकार द्वारा दशहरे पर दिए गए विज्ञापनों में इस्तेमाल किए गए 'बुरी ताकतों' शब्द की विपक्ष ने आलोचना की है. इस बारे में पूछे जाने पर शिवकुमार ने कहा, 'हमने जो देखा है और जो जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर हमने लोगों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने की कोशिश की है. मैं अभी इतना ही कह सकता हूं. बाकी चर्चा विधानसभा में करेंगे.'