menu-icon
India Daily

तुम मेरी नहीं हुई तो... घर के बाहर घसीटा, लात-घूंसे मारे, फिर किचन में ले जाकर छात्रा को उतारा मौत के घाट

Karnataka Girl Stabbed To Death: कर्नाटक में 21 साल की एक लड़की की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. सिरफिरे आशिक ने चाकू मारकर एक लड़की की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka crime news girl Dragged Out Of House stabbed to death Neha Hiremath

Karnataka Girl Stabbed To Death: कर्नाटक में एक छात्रा की चाकू मारकर हत्या की खबर है. आरोपी छात्रा का क्लासमेट था. वारदात के बाद से फरार आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. लड़की की दादी और दो बहनें घटनास्थल पर मौजूद थीं, लेकिन वो कुछ नहीं कर पाई. आरोप है कि मृतका के परिजन ने एक हफ्ते पहले आरोपी की ओर से धमकी दिए जाने की पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल, आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गईं हैं. 

मामला कर्नाटक के हुबली शहर का है. मृतका की पहचान बेंडिगेरी इलाके के वीरपुरा ओनी की रहने वाली 21 साल की अंजलि, जबकि आरोपी की पहचान 23 साल के विश्वा उर्फ ​​गिरीश सावंत के रूप में हुई है. मृतका के परिजन के मुताबिक, आरोपी ने अंजलि की पहली पिटाई की, फिर चाकू मारते हुए पूरे घर में घसीटा. इसके बाद किचन में ले जाकर फिर से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आरोपी विश्व सावंत बुधवार सुबह 5.30 बजे पीड़िता अंजलि अंबिगेरा के घर में घुसा और उस पर हमला कर दिया.

नेहा हिरमेथ की तरह मौत के घाट उतारने की दी थी धमकी

कहा जा रहा है कि आरोपी ने अंजलि को धमकी दी थी कि वो नेहा हिरमेथ की तरह उसे मौत के घाट उतार देगा. नेहा हिरमेथ की 18 अप्रैल को हुबली शहर के बीवीबी कॉलेज कैंपस में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को सिरफिरे आशिक ने अंजाम दिया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपी विश्वा, अंजलि को ब्लैकमेल कर रहा था और उस पर अपने माता-पिता को बताए बिना अपने साथ मैसूर चलने का दबाव बना रहा था. पुलिस को आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में पता चला है. वो पहले बाइक चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. 

अंजलि हत्याकांड में एक और आरोपी शामिल

अंजलि हत्याकांड के आरोपी विश्वा का आपराधिक इतिहास रहा है. मामले में उसका दोस्त शेष्या भी आरोपी है. दोनों पहले चोरी के आरोपी रहे हैं. दोनों मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. शेष्या को तीन दिन पहले ही धारवाड़ा जिले के हुबली में बिदाना के पास सद्दाम नाम के शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सद्दाम की हत्या के बाद विश्वा ने शेष्या के साथ मिलकर अंजलि की हत्या की साजिश रची. वारदात के बाद से विश्वा उर्फ गिरीश फरार है.

आरोपी विश्वा और शेष्या मृतका अंजलि के साथ पढ़ाई करते थे. विश्वा अंजलि के घर पहुंचा था और दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद अंजलि ने दरवाजा खोला. फिर विश्वा ने अंजलि की दादी और बहनों से बात की. फिर अंजलि को एक ओर ये कहकर ले गया कि कुछ प्राइवेट बात करनी है. फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.

आरोपी विश्वा ने एक सप्ताह पहले भी अंजलि को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद अंजलि के परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही बरतने के लिए बेंडिगेरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस की जांच में अब तक क्या सामने आया?

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी विश्वा, अंजलि से एकतरफा प्यार करता था. अंजलि ने उसके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया था. अंजलि और विश्वा क्लासमेट थे. आरोपी अक्सर अंजलि को धमकाता था. जब अंजलि के परिजन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विश्वा को समझाया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. फिलहाल, फरार आरोपी विश्वा को पकड़ने के लिए दो स्पेशल टीमें बनाई गईं हैं.

हुबली के वीरपुर ओनी में 15 मई को अंजलि अम्बिगेरा नाम की 21 साल की लड़की की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले हुबली-धारवाड़ महानगर पालिका के सदस्य निरंजन हिरमेथ की बेटी नेहर की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज कैंपस में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.