menu-icon
India Daily

मुझे तुमसे प्यार नहीं है... कहने वाली लड़की की सिरफिरे ने की हत्या, कॉलेज कैंपस में ही गर्दन पर चाकू से किए 9 वार

Karnataka Crime News: कर्नाटक के हुबली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्यार का प्रपोजल ठुकराने वाली लड़की की सिरफिरे ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी. सिरफिरे ने कॉलेज कैंपस में ही वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पूछताछ में उसने किसी भी तरह के पछतावे से इनकार किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka Crime News

Karnataka Crime News:  एक सिरफिरे ने अपनी क्लासमेट की सिर्फ इसलिए बेहरमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसने आरोपी के प्यार के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. आरोपी ने कॉलेज कैंपस में ही लड़की की गले पर चाकू से कुल 9 वार किए. वारदात के बाद घटनास्थल पर मौजूद अन्य छात्रों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने किसी भी तरह के पछतावे से इनकार किया है. वारदात कर्नाटक के हुबली जिले की है.

मृत छात्रा की पहचान नेहा हिरेमत के रूप में हुई है, जो कांग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमत की बेटी थी. आरोपी मोहम्मद फैजाय उसी कॉलेज में पढ़ता था, जहां नेहा पढ़ाई करती थी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सिरफिर आरोपी फैयाज, नेहा पर चाकू से हमला करता दिख रहा है.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कॉलेज के छात्रों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच के आधार पर सामने आया है कि नेहा ने फैयाज की ओऱ से दिए गए प्यार के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. आरोपी फैयाज बेलगावी के सावदत्ती का रहने वाला है.

MCA की छात्रा थी मृतका, आरोपी BCA का है छात्र

नेहा केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा थी, जहां से वो MCA की पढ़ाई कर रही थीं. नेहा फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. आरोपी फैयाज BCA का स्टूडेंट बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी फैयाज कई दिनों से नेहा का पीछा कर रहा था. पड़ताल में सामने आया कि फैयाज, नेहा को प्रपोज करता था, लेकिन हर बार नेहा उसे मना कर देती थी. इसके बाद सिरफिरे फैयाज ने 18 अप्रैल को कॉलेज कैंपस में ही नेहा पर चाकुओं से हमला कर दिया. कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को नेहा पर कई वार करते देखा जा सकता है.

पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद कॉलेज के छात्रों की मदद से नेहा को केम्पेगौड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, आरोपी से और भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फैयाज के पिता किसी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. 

भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

वारदात को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया-शिवकुमार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इसे भयावह बताया और कहाक कि राज्य में कांग्रेस के आने के बाद महिलाओं की सुरक्षा की बात बेमानी है.