menu-icon
India Daily

कर्नाटक के CM सिद्दारमैया की सुरक्षा में चूक, मंच पर चढ़ा शख्स

सीएम सिद्धारमैया एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे. तभी एक शख्स तेजी से मंच पर चढ़ गया. हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उससे पुलिस फिलहल पूछताछ कर रही है. युवक की पहचान भी उजागर नहीं की गई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Karnataka CM Siddaramaiah
Courtesy: Social Medai

कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. कार्यक्रम के बीच भरे मंच पर दौड़ते हुए एक शख्स चढ़ आया. अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था इस दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला युवक मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बहुत नजदीक पहुंच गया. शख्स को मंच पर देखकर सुरक्षाकर्मी में भी हैरान रह गए. 

हालांकि, मौके की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लिया. सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस कौ सौंप दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल उस व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं पता चली है और न ही यह साफ हुआ है कि वहां वहां क्या किस इरादे से गया था.

सीएम सिद्धारमैया एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे. तभी एक शख्स तेजी से मंच पर चढ़ गया. हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उससे पुलिस फिलहल पूछताछ कर रही है. युवक की पहचान भी उजागर नहीं की गई है. 

पहले भी सुरक्षा में चूक 

इससे पहले भी सिद्दारमैया की सुरक्षा में चूक देखने को मिला है. लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. एक शख्स कमर में पिस्टल लिए उन्हें माला पहनाने पहुंच गया था. यह मामला बेंगलुरु दक्षिण में चुनाव प्रचार रैली के दौरान हुआ था. रियाज नाम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को माला पहनाई थी और तब उसके कमर के बेल्ट में पिस्टल लगी हुई थी.