menu-icon
India Daily

बेटे पर लगा 'पोस्टिंग के बदले नकदी' लेने का आरोप, सीएम सिद्दारमैया बोले- आरोप साबित हुए तो...

विपक्ष द्वारा बेटे यतींद्र पर 'नौकरी के बदले पैसा' लेने के लगाए गए आरोपों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
बेटे पर लगा 'पोस्टिंग के बदले नकदी' लेने का आरोप, सीएम सिद्दारमैया बोले- आरोप साबित हुए तो...

Karnataka News:  विपक्ष द्वारा बेटे यतींद्र पर 'नौकरी के बदले पैसा' लेने के लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि अगर एक भी मामले में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

बता दें कि कुछ विपक्षी नेताओं ने सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि वरुणा से पूर्व विधायक यतींद्र नौकरी के बदले नकदी लेने के घोटाले में शामिल थे.

पूर्व सीएम ने शेयर किया वीडियो

आरोप तब सामने आये जब पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि यह वीडियो नौकरी देने के बदले पैसा लेने का सबूत है. कर्नाटक में नौकरी के बदले पैसा लेने का घोटाला चल रहा है. कांग्रेस का वसूली धंधा सामने आ गया है. क्या हमें इससे भी बड़ा सबूत देने की जरूरत है कि कर्नाटक के वसूली किंग और उनके बेटे ने जबरन वसूली की है? मुख्यमंत्री बेशर्मी के साथ ट्रांसफर बिजनेस चलाते हैं.'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि कुमारास्वामी उनके और उनके बेटे के बीच फोन पर हुई बातचीत में वरुणा विधानसभा क्षेत्र को लेकर आरोप लगा रहे हैं.

'फोन पर हुई बातचीत को लेकर कूद रहे हैं कुमारास्वामी'

उन्होंने कहा कि जब कुमारास्वामी सत्ता में थे तो उन्होंने जमकर वसूली और कमीशन का धंधा चलाया था. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे बेटे के बीच वरुणा विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के विकास के लिए फोन पर बातचीत हुई थी और यह सार्वजनिक थी, कुमारास्वामी फोन पर हुई इसी बातचीत को लेकर कूद रहे हैं. मैं कुमारास्वामी के इस ओछे व्यवहार पर केवल सहानुभूति ही व्यक्त कर सकता हूं.

विपक्ष के आरोपों पर सिद्दारमैया ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि वह अपने पूरे राजनीतिक जीवन में पोस्टिंग के बदले पैसे के घोटाले में शामिल नहीं रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके बेटे ने उन्हें फोन पर सूची में केवल पांच नामों को मंजूरी देने के लिए कहा था, इस पर सिद्दारमैया ने कहा कि अगर सूची में नाम थे तो क्या इसका मतलब ट्रांसफर है?
 

विपक्ष ने की यतींद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने यतींद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की मांग की है. बीजेपी विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने बताया कि सिद्दारमैया जो पारदर्शिता, सत्ता के दुरुपयोग, जवाबदेही पर बोलते हैं, उन्हें अपने बेटे यतींद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए और एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने शहीद करतार सिंह को किया याद, बोले- पंजाब ने नशे के खिलाफ धर्मयुद्ध शुरू कर दिया है



 

सम्बंधित खबर