menu-icon
India Daily

Kargil Vijay Diwas 2024: द्रास में पीएम मोदी, दिल्ली में राजनाथ... कैसे देशभर में याद किया गया कारगिल विजय दिवस?

Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल की जंग 25 साल पहले 26 जुलाई 1999 को खत्म हुई थी. आज के दिन हर साल मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को याद करता है. प्रधानमंत्री मोदी आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर द्रास पहुंचे, जहां उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक पर सैनिकों को सम्मानित किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kargil Vijay Diwas 2024
Courtesy: Social Media

Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्रास पहुंचे, जहां उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. द्रास से लेकर दिल्ली समेत पूरे देश में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया. जगह-जगह लोगों ने कारगिल में शहीद सैनिकों की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कारगिल विजय दिवस , लद्दाख के कारगिल जिले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत और उसके सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने कारगिल में विजयी होने के लिए पाकिस्तानी घुसपैठियों से कहीं ज़्यादा बहादुरी दिखाई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ जंग में 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जबकि 1363 सैनिक घायल हुए थे. 

शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

द्रास दौरे के दौरान प्रधानमंत्री शिंकुन ला सुरंग परियोजना का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे. शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा मार्ग पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा, ताकि लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके. पूरा होने के बाद, यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी.

विक्रम बत्रा के पिता ने हरियाणा में पश्चिमी कमान मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की

कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल. बत्रा ने हरियाणा में पश्चिमी कमान मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की और 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति मुर्मू ने 25वें विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "कारगिल विजय दिवस एक कृतज्ञ राष्ट्र के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साहस और असाधारण वीरता को श्रद्धांजलि देने का अवसर है. मैं 1999 में कारगिल की चोटियों पर भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनकी पवित्र स्मृति को नमन करती हूं."

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के स्मृतिका युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के स्मृतिका युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजनाथ सिंह बोले- हम बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना को याद करते हैं

राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज, कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर, हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं. उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित और संरक्षित रहे. उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा."