फ्लाइट में देरी, बोर्डिंग में उलझन और टॉयलेट में गंदगी..., इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही से भड़के कपिल शर्मा
Kapil Sharma fumes over Indigo’s negligence: मशहूर कलाकार और कॉमेडियन कपिल शर्मा इंडिगो एयरलाइंस की खराब सर्विस को लेकर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
Kapil Sharma fumes over Indigo: मशहूर कलाकार और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंडिगो एयरलाइंस की खराब सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट में काफी देरी हुई और उन्हें और उनके साथी यात्रियों को लगभग एक घंटे तक बिना किसी जानकारी के बस में बैठना पड़ा. उनके मुताबिक, एयरलाइन ने देरी का कारण पायलट के ट्रैफिक में फंस जाने को बताया.
बस में 50 मिनट तक इंतजार करवाया
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "पहले आपने हमें बस में 50 मिनट तक इंतजार करवाया और अब आपका कहना है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. क्या बात कर रहे हैं? हमारी फ्लाइट को रात 8 बजे उड़ान भरना था, लेकिन अब रात के 9:20 बज चुके हैं और अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है. क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो से उड़ान भरेंगे? बिल्कुल नहीं."
उन्होंने आगे लिखा, "टॉयलेट गंदे हैं और फर्श पर टिश्यू पेपर बिखरे पड़े हैं. लोग पानी के लिए चिल्ला रहे हैं. हर एयरहोस्टेस इस जिम्मेदारी को दूसरे पर डाल रही है. मैं बहुत कम ही इंडिगो से उड़ान भरता हूं और हमेशा से उनका व्यवहार घटिया पाया है. यात्रियों का गुस्सा करना उनकी गलती नहीं है. एयरलाइंस और उनका क्रू अपनी लापरवाही या ईगो से यात्रियों को गुस्सा दिलाने का काम करते हैं. अगर फ्लाइट्स में 30 मिनट से ज्यादा देरी होती है, तो क्या एयरलाइंस को हवाई किराए का कुछ हिस्सा वापस नहीं करना चाहिए?"
'समय पर उड़ान भरने के लिए प्रतिबद्ध है'
हालांकि इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि वह 'समय पर उड़ान भरने के लिए प्रतिबद्ध है', लेकिन अतीत में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां इस एयरलाइन की फ्लाइट्स में काफी देरी हुई है. जुलाई में हुए एक अलग मामले में, एक व्यक्ति ने फ्लाइट टाइम में 3 घंटे से ज्यादा की देरी को लेकर एयरलाइन की काफी आलोचना की थी.